शराबी पिता से परेशान किशोरी ने नहर में लगाई छलांग, हड़कंप
राहगीरों की सूझ-बूझ से बची किशोरी की जान

शराबी पिता से परेशान किशोरी ने नहर में लगाई छलांग, हड़कंप
राहगीरों की सूझ-बूझ से बची किशोरी की जान
पूरनपुर/पीलीभीत। शराबी पिता की प्रताड़ना से तंग किशोरी ने हरदोई ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। घटना से हड़कंप मच गया। राहगीरों की मदद से किशोरी को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी उससे ली है। शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
तहसील कलीनगर क्षेत्र की रहने बाली एक किशोरी ने शराबी पिता के उत्पीड़न से तंग आकर हरदोई ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। यह नजारा देख लोग नहर की तरफ दौड़ पड़े। राहगीरों की सूझ-बूझ से किशोरी की जान बच गई। बताते चलें कि किशोरी ने वीडियो में अपनी आप बीती सुनाई। जिसमें उसने बताया कि पिता रोज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। घर का माहौल बिगाड़ रखा है। मां और पड़ोसियों से शिकायत करने के बावजूद पिता की आदतों में कोई सुधार नहीं आ रहा है। जिससे मजबूर होकर उसे यह आत्मघाती कदम उठाना पड़ा। जानकारी मिलते ही थाना माधोटांडा पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि पुलिस किशोरी को महिला थाने ले गई थी। जहां बाल कल्याण समिति को पूरे मामले से अवगत कराते हुए फिलहाल किशोरी को महिला थाना में रखा गया है। इस संबंध में माधोटांडा थानाध्यक्ष अशोक पाल ने बताया कि किशोरी से पूछताछ की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।