पूरनपुर की समस्याओं को लेकर सपा नेता राजकुमार ‘राजू’ ने सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन: यूरिया की कमी से लेकर आवारा पशुओं तक उठाए मुद्दे

पूरनपुर की समस्याओं को लेकर सपा नेता राजकुमार ‘राजू’ ने सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन: यूरिया की कमी से लेकर आवारा पशुओं तक उठाए मुद्दे
स्कूल विलय रोकने और किसानों की समस्याओं पर सपा नेता ने उठाई आवाज
पूरनपुर, पीलीभीत।पूरनपुर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सपा नेता राजकुमार ‘‘राजू’’ ने बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान, विद्यार्थी और आम लोग कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनका शीघ्र समाधान जरूरी है।ज्ञापन में कहां है कि क्षेत्र में यूरिया की कमी के कारण किसानों को अपनी फसलों के लिए आवश्यक उर्वरक नहीं मिल पा रहा है। व आवारा पशुओं से दुर्घटनाएं एवं फसलों की बर्बादी: क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या बहुत गंभीर है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और किसानों की फसलें भी बर्बाद हो रही हैं।क्षेत्र में कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।क्षेत्र में जलभराव की समस्या बहुत गंभीर है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है और उनकी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंच रहा है।.प्राथमिक शिक्षा,हर बच्चे का अधिकार है।स्कूल आपस में विलय करने से गरीब बच्चों का पास का स्कूल छिन जायेगा जिससे पूरनपुर क्षेत्र के छात्र छात्राओं पर भी इसका असर पड़ेगा,वह दूर स्कूल जा ही नहीं पायेगें,विशेषकर बच्चियां।शिक्षकों की नौकरी अलग जा रही है।ये धीरे-धीरे सरकारी स्कूल बंद करने का प्रयास है इसको रोका जाए।ज्ञापन में क्षेत्र में यूरिया की कमी से किसानों को हो रही परेशानी, आवारा पशुओं से फसलों की बर्बादी और सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं, क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत, जलभराव से उत्पन्न दिक्कतों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों के आपसी विलय से गरीब बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को रोकने की मांग की गई है।ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर यादव, तौफीक अहमद कादरी, महिला सभा की मीता सिंह, सतीश चंद्र वर्मा, बसंत कुमार भारती, अहीद खां, जयपाल सिंह, नौशाद गाजी, अमन यादव, इंद्रपाल सिंह, ओम शर्मा, प्रकार सिंह, नाबीर अली मंसूरी,सेवाराम मौर्या, आशीष भारती, प्रकाश एडवोकेट, जंग बहादुर लाल, रमेश पासवान, मनोज कुमार, इमरान खान, अजीम खान, सोयल खान अजहरी, बलबीर सिंह व जवाहर शर्मा आदि शामिल रहे।