प्रसाद टॉकीज में जादूगर सम्राट अजूबा शो का होगा शुभारंभ

प्रसाद टॉकीज में जादूगर सम्राट अजूबा शो का होगा शुभारंभ
पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान होगे मुख्य अतिथि और चेयरमेन होंगे शैलेंद्र गुप्ता विशिष्ट अतिथि
पूरनपुर/पीलीभीत। पूरनपुर क्षेत्र वासियों के लिए खुशखबरी है। अब नगर के ही प्रसाद टॉकीज में जादूगर सम्राट अजूबा शो का शुभारंभ गुरुवार को होगा। टॉकीज में इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। फुल एसी में यहां आने वाले दर्शक जादूगर के कारनामों का लुफ्त उठा सकेंगे। 10 जुलाई शाम 7 बजे शो का शुभारंभ होगा। इसमें मुख्य अतिथि पूरनपुर विधायक बाबू राम पासवान और विशिष्ट अतिथि चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता होंगे।
जादूगर सम्राट अजूबा के प्रबंधक बंटी नीनामियां बताया गुरुवार को माधोटांडा क्रासिंग के पास प्रसाद टाकीज में जादूगर सम्राट अजूबा के विश्व प्रसिद्ध इंद्रजाल शो का भव्य आगाज़ होगा। जादूगर सम्राट अजूबा ने बताया कि शो में पल पल एक नया चमत्कार और नए नए बदलते ड्रेस मे जादूगर का मंच पर आना। कभी लड़क़ी को मंच पर बुलाकर हवा में झुलाया तो कभी सुंदर सी लडक़ी को खूंखार गोरिल्ला बनाकर सभी को हतप्रभ कर देना एक कला है। शो के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशे से दूर रहे, अपराध ना करें, पाखंडी बाबाओं से सावधान रहे जैसे अनेक संदेश भरे करतब को दर्शकों को दिखाया जाएगा।