यूपी

शेरपुर कलां मे एपीओ ने पौधारोपण कर लिया हरियाली बचाने का संकल्प

एसडीएम व तहसीलदार ने पीएचसी शेरपुर कलां मे किया पौधारोपण

शेरपुर कलां मे एपीओ ने पौधारोपण कर लिया हरियाली बचाने का संकल्प
एसडीएम व तहसीलदार ने पीएचसी शेरपुर कलां मे किया पौधारोपण
पूरनपुर,पीलीभीत।तहसील पूरनपुर क्षेत्र के गांव शेरपुर कला में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बुधवार को राज्य सरकार की 1 एकड़ भूमि कब्जा मुक्त कराकर एपीओ आदर्श वर्मा सहित ग्राम प्रधान जाने आलम,पूर्व प्रधानपति  हाजी रियाजतनूर खान,राजस्व निरीक्षक अदनान व रोजगार सेवक अमानत रसूल ने किया पौधारोपण।इस दौरान एपीओ आदर्श वर्मा ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक है। इससे वातावरण शुद्ध रहता है और आक्सीजन की भरपूरी बनी रहती है।कहा कि जीवन को बचाने के लिए आक्सीजन की आवश्यकता है।पौधे जीव, जंतु व मानव जाति के लिए लाभदायक है।उनको पौधे लगाने के साथ बचाने की जरूरत है।यदि पृथ्वी से वृक्षों का अस्तित्व समाप्त हो गया तो जीवन नष्ट हो जाएगा।इस दौरान रोजगार सेवक अमानत रसूल ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी है।लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के कारण दूषित हुए पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है।जिससे मनुष्यों का जीवन स्वस्थ्य रह सके।इसलिए प्रत्येक लोगों को भी पौधारोपण के लिए जागरूक होना चाहिए और निजी स्तर पर और निजी अवसर पर भी पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण बनाने में सहयोग मिल सकेगी।उन्होंने कहा जिस तरह बुजुर्ग होने पर बच्चे अपने माता-पिता की सेवा करते हैं। उसी प्रकार पेड़ पौधे भी विभिन्न रूपों में लोगों की सेवा देते हैं। जिसमें मुख्य प्राणवायु व पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ आमदनी का भी जरिया बनते।इस दौरान एपीओ आदर्श वर्मा,ग्राम प्रधान जानेआलम ,पुर्व प्रधानपति तकी खं, पुर्व  प्रधान पति हाजी रियाजत नूर खान,राजस्व निरीक्षक अदनान,डा०आसिफ खान,ग्राम पंचायत सदस्य जावेद खान,जुनैद खान, सैफ रजा खान उर्फ मोंटू,राम भजन,अब्दुल शकूर,रोजगार सेवक अमानत रसूल ने अपनी मां के नाम एक–एक पौधा लगाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!