प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया गया वृक्षारोपण,पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया गया वृक्षारोपण,पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
रणजीत सिंह भिंडर हजारा
हजारा,पीलीभीत।पीलीभीत जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही “एक पेड़ माँ के नाम” 2.0 की मुहिम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाये गये थे।इसी क्रम में जनपद की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांस शारदा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मौरेनियां गांधी नगर (भरतपुर) के परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत बुधवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान अस्पताल के प्रांगण में डाॅ रश्मि श्रीवास्तव के साथ साथ स्टाफ कर्मियों के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के छायादार व फलदार पेड़ पौधे जगह जगह रोपित किये गये और उनकी देखभाल कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया था।इस कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मौरेनियां गांधी नगर की प्रभारी महिला डाॅ रश्मि श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना बेहद जरूरी है। अगर पर्यावरण शुद्ध रहेगा तभी हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ न कुछ पेड़ पौधे जरूर लगाने चाहिए। साथ ही पेड़ पौधे लगाने के साथ साथ उनके बड़े होने तक उनकी देखभाल करने की भी जिम्मेदारी उठानी चाहिए।पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। तभी हम धरती को हरा भरा रख सकेंगे। इस दौरान मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मौरेनियां गांधी नगर (भरतपुर) की चिकित्सा प्रभारी डॉ रश्मि श्रीवास्तव, प्रतिभा, परमजीत कौर, वार्ड ब्वाय सुधीर समेत तमाम लोग मौजूद रहे थे।