यूपी

ठगी पीड़ितों ने बजाए बर्तन, मांगा न्याय… तहसील में गरजा तपजप संगठन

पीलीभीत के पूरनपुर में प्रदर्शन, मथुरा से संसद तक पदयात्रा की चेतावनी

ठगी पीड़ितों ने बजाए बर्तन, मांगा न्याय… तहसील में गरजा तपजप संगठन

पीलीभीत के पूरनपुर में प्रदर्शन, मथुरा से संसद तक पदयात्रा की चेतावनी

पूरनपुर,पीलीभीत।ठगी की शिकार हजारों जमाकर्ताओं को उनकी रकम वापस दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को ‘ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन (तपजप)’ ने पूरनपुर स्टेशन चौराहे से तहसील तक बर्तन, ढोलक और वाद्ययंत्र बजाते हुए जोरदार पदयात्रा की। संगठन ने Buds Act 2019 के तहत पीड़ितों को दो से तीन गुना तक भुगतान कराने, दोषी कंपनियों की संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई करने और निर्दोष एजेंटों के पुनर्वास की मांग को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। BUDS ACT 2019 के तहत प्रत्येक निवेशक को जमा राशि का 2-3 गुना भुगतान किया जाए। निर्दोष एजेंटों को सुरक्षा, रोजगार और सम्मान मिले। ठगी करने वाली कंपनियों और मालिकों को भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मृत्युदंड तक की सजा दी जाए। संगठन के नेताओं ने कहा कि 30 जुलाई तक अगर भुगतान प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, तो वे 31 जुलाई को मथुरा में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू करेंगे और फिर संसद भवन तक पदयात्रा व घेराव करेंगे।तपजप संगठन ने आरोप लगाया कि Buds Act 2019 और UPPID Act 2016 के प्रावधानों के बावजूद ठग कंपनियों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही। यदि भुगतान पटल (कलेक्ट्रेट परिषद में) स्थापित कर समयबद्ध भुगतान की प्रक्रिया नहीं अपनाई गई, तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले प्रमुख पदाधिकारी:हरीश चंद्र शर्मा – वरिष्ठ तहसील उपाध्यक्ष, पूरनपुर महेश चंद्र त्रिवेदी – जिला उपाध्यक्ष, पीलीभीत चंद्रपाल सिंह – तहसील अध्यक्ष, पूरनपुर
सुनील सक्सेना – तहसील उपाध्यक्ष, पूरनपुर मदन नाल आज़ाद – राष्ट्रीय संयोजक व संस्थापक, तपजप
प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन आवाजें साफ थीं – “अब नहीं सहेंगे धोखा, चाहिए हक़ का पैसा!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!