शेरपुर कला मे ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर तहसीलदार ने किया पौधारोपण,

शेरपुर कला मे ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर तहसीलदार ने किया पौधारोपण,
पूरनपुर,पीलीभीत।तहसील पूरनपुर की ग्राम पंचायत शेरपुर कला का मजरा पजावा मे एक ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था उक्त जमीन को कब्जा मुक्त करा यकर सोमवार को उस भूमि पर तहसीलदार ने पहुंचकर पौधारोपण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है।बढ़ते प्रदूषण से बचने में पेड़ सहायक होते हैं। सभी को चाहिए पौधे लगाएं। तहसीलदार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए और अपने आंगन में पौधे लगाने चाहिए।पौधे लगाने से एक तो हरेक को ताजा ऑक्सीजन प्राप्त होगा,दूसरा हरियाली बनी रहेगी।वही रोजगार सेवक अमानत रसूल ने कहा कि वृक्षों की कटाई से जो गर्मी का कोलाहल हुआ है व वर्षा में कमी आ रही है,वह बहुत ही गंभीर स्थिति की ओर हमें ले जा रही है। इसी तरह वृक्षों की कमी होती रही तो वो दिन दूर नहीं की देश मे पानी का संकट गहरा जाएगा और आने वाले समय में लोग पानी के लिए किसी भी हद तक जा सकते है।इसलिए वह अपने भविष्य के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगाना व उसे सहेज कर बड़ा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए यदि हर व्यक्ति अपनी उम्र में एक पेड़ भी लगाकर उसे सहेज कर बड़ा करता है, तो वह अपने आने वाले पीढ़ी के लिए भी जल व गर्मी के संकट को रोकने में मदद करता है।इस दौरान तहसीलदार हबीबुरहमान,लेखपाल गौस मोहम्मद, कानूनगो अदनान,रोजगार सेवक अमानत रसूल,रेहान रजा मौजूद रहे।