विहिप व बजरंग दल के सेवा सप्ताह में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

विहिप व बजरंग दल के सेवा सप्ताह में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
बिलसंडा/पीलीभीत। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नगर के देवी स्थान मंदिर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ श्री सिद्ध लंगड़े बाबा आश्रम के महंत सत्यगिरि महाराज द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ मनमीत गुप्ता,सीएचसी के डॉ दानियाल अहक ने शिविर में पहुंचने वाले मरीजों को परामर्श दिया।भूपेंद्र सिंह,अजीत सिंह, शिव कुमार पांडे की टीम द्वारा मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की गई।कुल 67 मरीजों ने शहर में पहुंचकर ब्लड प्रेशर शुगर और ब्लड की जांच कराई।इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक नवनीत मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष नीलकमल सैनी की अध्यक्षता में सौरभ सक्सेना, सभासद बाबूराम कश्यप, प्रखंड बलोपासना प्रमुख वीरू शर्मा, नगर सत्संग प्रमुख रवि शर्मा, कन्हैया गुप्ता, प्रखंड संयोजक हरिओम, दिलावर सिंह, मुकेश जोशी सहित संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।