डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के पर गोमती उद्गम हाल में मंडल स्तरीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के पर गोमती उद्गम हाल में मंडल स्तरीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन
माधोटांडा,पीलीभीत।डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा स्थित गोमती बैठक हाल में मंडल स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री लेखराज भारती ने सहभाग किया। अपने संबोधन में लेखराज भारती ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन, राष्ट्र सेवा और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रनिर्माण में मुखर्जी जी के आदर्शों को अपनाएं। इस अवसर पर नवनिर्वाचित मंडल पदाधिकारियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ संगठनात्मक एकता को सशक्त बनाना भी रहा।