अमरिया में परंपरागत तरीके से निकाले गए ताजिए

अमरिया में परंपरागत तरीके से निकाले गए ताजिए
अमरिया क्षेत्र में रविवार को यूमे आशुरा मोहर्रम का पर्व सादगी के साथ मनाया गया। अमरिया समेत धुंधरी, माधौपुर, पिंजरा, कैंचू टांडा, सरैनी तुरकुनिया, सुकटिया, ढेरम, हर्रायपुर, बांसखेड़ा, मुडलिया गौसू, बल्लिया , उदयपुर, फरदिया, आदि गांव में शांति पूर्वक माहौल में ताजिए निकाले गए। जबकि गांव तुरकुनिया नसीर के मजरा नसीम नगर गौंटिया में पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण ताजिया लेकर कर्बला जाने के लिए तैयार नहीं हुए ग्रामीणों ने बताया उनके गांव के ताज़िए फरदिया में स्थित कर्बला जाते हैं। पिछले वर्ष ताजिया लेकर जब वह लोग फरदिया कर्बला पर गये थे वहां दियोरनिया गांव के लोगों से विवाद हो गया था। इस वर्ष पुलिस ने इकतरफा कारवाई कर नसीम नगर गांव के 19 लोगों को मुचलके में पाबंद किया है जबकि दूसरे गांव के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके विरोध में वह लोग ताजिया लेकर कर्बला नहीं जायेंगे। क्षेत्र से जुलूस की शक्ल में इकठ्ठा होकर लोग ताज़िए लेकर कर्बला पहुंचे। इस्लामी महीने की दस वी तारीख को पैगंबर इस्लाम मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन को कूफियो ने कर्बला में शहीद कर दिया था। मोहर्रम की पहली तारीख से लेकर दस मोहर्रम तक लोग जगह जगह शरबत सबील लगाते हैं एवं लंगर लुटाते हैं महफ़िलों को सजाकर जिक्रे शहादत हुसैन मनाते हैं। सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।