गोरा और रायपुर बिचपुरी में रंजो गम से मनाया मोहर्रम का त्यौहार

गोरा और रायपुर बिचपुरी में रंजो गम से मनाया मोहर्रम का त्यौहार
गोरा, पीलीभीत थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र ग्राम गोरा व रायपुर बिचपुरी में हर साल की भांति इस साल भी हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया गया। मोहर्रम का त्यौहार जिसमें मुस्लिम धर्म के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए कई गांव के लोग मेला के देखने के लिए पहुंचे दरअसल आपको बता दें इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला पर्व मोहर्रम अकीदतमंदों ने शांतिपूर्वक तरीके से मनाया। अकीदतमंदों ने मोहर्रम के पर्व में रोजे रखकर इबादत की और जगह जगह शरबत का प्याऊ का आयोजन किया गया। थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र गोरा, रायपुर बिचपुरी मैं हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम का त्यौहार रंजो गम से मनाया गया। जिसमें मेले में लाखों की संख्या में पहुंचकर झूले अन्य चीजों का आनंद लिया ग्राम गोरा के जामा मस्जिद के इमाम कमर हाफिज ने फातिहा ख्वानी के बाद अमन चौन की दुआ मांगी। मेले में काफी दूरदराज से लोग ताजिया देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्राम गोरा रायपुर बिचपुरी में आते। क्षेत्र में सबसे बड़ा मेला लगता जिसमें भारी संख्या में लोग ताजिया की जियारत करने के लिए आते हैं। थाना की पुलिस बल के साथ मेले में सतर्क रहें। मेले में जगह-जगह पर पुलिसकर्मी तैनात रहें। जिससे कोई भी व्यक्ति मेले में माहौल ना खराब कर सकें हर साल की तरह इस साल भी इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाता है। जिसमें ग्राम गोरा से ताजिया ग्रामीणों द्वारा बनाकर कर्बला शरीफ पर लाया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने जगह-जगह पर लंगर का इंतजाम किया हैं। अरमान खा. रिहान गढ़वा खेडा,रजाउलहक खा,एह तसामुलहक खा, मुफीस खा, कल्लू खान, सगीर खान,इलियास, सलमान, फैजान, चमन खान, रजाउलहक जहुरुउल हसन, मौजूद रहे