
लाखों रुपए ठगने के बाद युवक को कजाकिस्तान का दिया फर्जी वीजा
चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सुरक्षा कर्मियों ने वापस लौटा दिया
एसपी के आदेश पर आरोपियो पर मुकदमा दर्ज
पूरनपुर,पीलीभीत।लाखों रुपए ठगने के बाद युवक को कजाकिस्तान का फेक वीजा दे दिया। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे वापस लौटा दिया। इससे उसको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।आर्थिक रूप से परेशान होने के बावजूद नगद और ऑनलाइन भुगतान किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रुरिया ताल्लुके गजरौला निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया 1 साल पहले आइलेट्स शिवम टेक्निकल ट्रेंनिंग एंड टेस्ट सेंटर पटिहन रोड गायत्री मंदिर पलिया कला जिला खीरी के संचालक सुखदेव कुमार पुत्र अर्जुन लाल और बृजमोहन गुप्ता ने कजाकिस्तान का वीजा लगवाने के नाम पर 4 लाख लिए थे। युवक ने नगद और ऑनलाइन के जरिए भुगतान किया। संचालकों ने उसको फर्जी वीजा दे दिया। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे जितेंद्र कुमार को सुरक्षा कर्मियों ने फर्जी वीजा बताकर वापस लौटा दिया।उसका पासपोर्ट भी जप्त कर लिया गया।युवक को काफी परेशानी हुई।