यूपी
टोडरपुर गांव के पास सड़क पर बाघ आने से मचा हड़कंप,दहशत मे ग्रामीण

टोडरपुर गांव के पास सड़क पर बाघ आने से मचा हड़कंप,दहशत मे ग्रामीण
राशिद अंसारी
पूरनपुर,पीलीभीत।अमरिया क्षेत्र में वन्यजीवों की चहलकदमी बढ़ती जा रही है जंगल से निकलकर कर वन्यजीवों का मूमेंट आबादी की तरफ होने से ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है।शनिवार दोपहर तहसील क्षेत्र के गांव टोडरपुर में विधालय के पास खेतों में से निकल कर बाघ सड़क पर आ गया बाघ देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया।शोरगुल मचाने पर बाघ खेतों में चला गया। राहगीर द्वारा बाघ की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने से चर्चा का विषय बन गई।बाघ की सूचना पर वन्यजीव प्रभारी सोनी सिंह वनकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई बाघ के पगचिह्न ट्रेस किए गए। वन्यजीव प्रभारी सोनी सिंह ने बताया बाघ की लोकेशन ट्रेस कर वनकर्मियों की टीम को निगरानी में लगा दिया है।लोग अकेले खेतों में न जाएं इसके लिए सतर्क रहने को कहा गया है।