प्रेमजाल में फंसा कर फर्जी निकाह से 12 लाख ठगे
पुलिस ने महिला उसके भाइयों सहित पांच पर दर्ज किया केस

प्रेमजाल में फंसा कर फर्जी निकाह से 12 लाख ठगे
पुलिस ने महिला उसके भाइयों सहित पांच पर दर्ज किया केस
पूरनपुर,पीलीभीत। शादीशुदा महिला ने अपने भाइयों की मदद से प्रेम जाल में फंसा कर फर्जी निकाह नामा से लाखों की ठगी की। रिश्तेदारों को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी गई। शिकायत के बावजूद पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने महिला सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बंडा थाना क्षेत्र के गांव बरहमपुर झांझरिया की रहने वाली किशमतुन ने बताया नगर की शादीशुदा महिला ने उसके पति को प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद महिला ने उससे 12 लाख रुपए ठग लिए। 22 जनवरी 2025 को महिला के भाई तस्लीम, मुस्तकीम, मुजीब ने फर्जी निकाहनामा तैयार करा लिया। शबनम विवाहिता के जेठ अनवर खान, ननदोई आशिक को झूठे मुकदमें में फसाने के लिए षड्यंत्र रच रही है। इसके अलावा वह मोटी रकम की मांग कर रही है। रंगदारी न मिलने पर मुकदमे में फसाने की धमकी दी जा रही है। मामले की शिकायत पूरनपुर पुलिस से की गई लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। 9 जून को विवाहिता ने तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने शबनम बी उसके भाई तस्लीम, मुस्तकीम, मुजीब और पिता सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।