अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर जे.के.एस.एस के अध्यक्ष ने कार्यालय से दिया जागरुकता संदेश

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर जे.के.एस.एस के अध्यक्ष ने कार्यालय से दिया जागरुकता संदेश
पूरनपुर,पीलीभीत।विकास खण्ड पूरनपुर के ग्राम पंचायत जमुनियां खास जन कल्याण सुरक्षा संघ कार्यालय पर बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर जन कल्याण सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज प्लास्टिक व प्लास्टिक से बने सामान हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में इस कदर शामिल हो चुके हैं कि इसके दुष्प्रभाव जानते हुए भी हम लोग इससे अलग नहीं हो पा रहे हैं हालांकि प्लास्टिक से बनी वस्तुएं के बहिष्कार के लिए स्कूल कॉलेज एवं तमाम सामाजिक संस्थाओं के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है लेकिन हम लोग फिर भी अभी पूर्ण रूप से जागरूक नहीं हो सके हैं प्लास्टिक हमारी सेहत के साथ-साथ पर्यावरण पर बुरा असर डालता है शादी विवाह एवं छोटी- छोटी पार्टियों सहित तमाम कार्यक्रमों में खाद्य सामग्री खाने के बाद जूठी प्लेट चम्मच व प्लास्टिक का अन्य सामान एक बार इस्तेमाल करने के बाद घर में बचा हुआ बासी खाना प्लास्टिक की पन्नी में भरकर घर से बाहर रोड किनारे या कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है जिसको पशु पंक्षी खाने के साथ पन्नी गिलास प्लेटें भी खा जाते है वह उनकी आंतो में फंस कर मौत का कारण बन जाता है प्लास्टिक के कारण हमारी उर्वरक जमीन भी बंजर होती जा रही इसको बचाने का हम सबका दायित्व है जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके और हमारी जमीन बंजर होने से बच सके आज अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस पर यह संकल्प लें कि घरेलू या बाजार के कार्य हेतु कागज या कपड़े के बने थैलों का ही इस्तेमाल करेंगे, जिससे वातावरण शुद्ध, स्वच्छ और पर्यावरण रोगमुक्त बनेगा प्लास्टिक बैग का प्रयोग नही करना है और देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करना है।जन कल्याण सुरक्षा संघ ने अपनी भागीदारी निभाते हुए अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर अपने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित जन- जन में जन जागरुक का संदेश देने का कार्य किया है, इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्रीपाल सिंह लुकमान खान जिला संगठन मंत्री चंद्रकांता जिला अध्यक्ष महिला पूनम देवी ब्लॉक अध्यक्ष महिला बरखेड़ा हरिशंकर यादव ग्राम अध्यक्ष जमुनिया खास विजेंद्र कुमार हिकमत अली हनीफ अंसारी ऑफिस मे मौजूद रहें।