
धान लगाने की महिला और परिजनों को पानी में डुबोकर पीटा
फावड़ा से काटकर हत्या की धमकी
पूरनपुर। धान लगाने गई महिला के परिजनों को गांव कुछ लोगों ने पानी में डुबोकर जमकर पीटा। विरोध करने पर फावड़ा से काटकर हत्या करने की धमकी दी। बचाने पहुंचे ग्रामीणों के साथ भी जमकर मारपीट की गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव डूंडा कालोनी नंबर 8 की रहने वाली अर्चना देवी ने बताया 1 जुलाई सुबह 8 बजे परिवार की कुसुम देवी पत्नी कमलेश, सियांसु, कार्तिक के साथ अपने खेत में धान लग रही थी। तभी गांव के रामेश्वर अपने पुत्र राहुल, रोहित, अभिषेक के साथ खेत पर पहुंचे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर पानी में डुबोकर महिला और परिवार के लोगों को जमकर पीटा। फावड़ा से कटकर हत्या करने की धमकी दी। घटना को लेकर पड़ोस के राजाराम बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।