तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार के पीछे से मारी टक्कर तीन घायल,मुकदमा दर्ज
एक सप्ताह से सीएचसी बिलसंडा में हो रहा था उपचार रहे

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार के पीछे से मारी टक्कर तीन घायल,मुकदमा दर्ज
एक सप्ताह से सीएचसी बिलसंडा में हो रहा था उपचार रहे
पीलीभीत।एक सप्ताह पूर्व अपनी ससुराल जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर दी जिसमें बाइक सवार सहित तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इलाज के पश्चात अज्ञात गाड़ी चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है।ज्ञात हो कि जनपद बरेली की कोतवाली फरीदपुर के ग्राम अमरेख निवासी रामदीन के पुत्र ओमवीर पाल दियोरिया कोतवाली क्षेत्र ग्राम बकैनिया दीक्षित अपनी ससुराल में 27 जून को अपनी पत्नी पीरीति देवी व दो वर्षीय पुत्री कौशकी देवी के साथ अपनी बाइक संख्या यूं पी 25B U 7437 से जा रहा था कि उसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुर के पास जैसे ही पहुंचा कि पीछे से तीव्र गति व लापरवाही से एक कार चालाक युवक पीछे से बाइक मे जबरदस्त टक्कर मार दी थी।मौके से कार चालक फरार हो गया।इधर बाइक चालक अपनी पत्नी बच्चों के तहत गंभीर रूप से घायल हो गया किसी तरह घायल ओमप्रकाश पाल अपनी पत्नी बच्चों सहित बिलसंडा सीएचसी में इला कराते रहे।इलाज कराने के पश्चात ओमप्रकाश ने दियोरिया कोतवाली जाकर पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।