इनर व्हील क्लब पूरनपुर ग्लोरी की अध्यक्ष बनी कल्पना गुप्ता

इनर व्हील क्लब पूरनपुर ग्लोरी की अध्यक्ष बनी कल्पना गुप्ता
पूरनपुर,पीलीभीत।पूरनपुर नगर में सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब पूरनपुर ग्लोरी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कल्पना गुप्ता को क्लब की नई अध्यक्ष चुना गया।नगर पालिका के यशस्वी चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता की धर्मपत्नी और सक्रिय समाजसेविका कल्पना गुप्ता के अध्यक्ष बनने पर समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम पूरनपुर नगर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया, जिसमें क्लब की पूर्व अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने उन्हें पदभार सौंपा।कल्पना गुप्ता ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगी और समाजसेवा के क्षेत्र में क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।इस अवसर पर क्लब की चार्टर अध्यक्ष व सीजेनियर सलोनी गुप्ता, उपाध्यक्ष रिंकी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष मोनिका गुप्ता, पूनम गुप्ता, संगीता गुप्ता, सीमा गुप्ता, शशि खंडेलवाल, निधि अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, निधि शर्मा, मीना कपूर, सोनम गर्ग समेत कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।