संचारी रोगों के खिलाफ परिषदीय स्कूलों की अनूठी पहल
गांव-गांव निकाली गई जागरूकता रैली, बच्चों ने लगाए प्रेरक नारे

संचारी रोगों के खिलाफ परिषदीय स्कूलों की अनूठी पहल
गांव-गांव निकाली गई जागरूकता रैली, बच्चों ने लगाए प्रेरक नारे
पूरनपुर, पीलीभीत।परिषदीय स्कूलों में संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु शपथ दिलाकर अध्यापकों एवं बच्चों ने गांवों में जागरूकता रैली निकाली।प्राथमिक विद्यालय खाता, कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां, रघुनाथपुर, रुद्रपुर, नवदिया टोडर आदि स्कूलों में संचारी रोगों के रोकथाम हेतु शपथ दिलाकर गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बच्चें नारा लगा रहे थे- हर घर हो साफ, तभी भागेगा संचारी रोग। स्वस्थ जीवन का यही है नारा, संचारी रोग मुक्त हो गांव हमारा। हाथ धोएं, स्वस्थ रहें, संचारी रोगों से बचें और बीमारियों से बचाव, स्वच्छता का करें चुनाव। हम सबने यह ठाना है संचारी रोगों को भगाना है। स्वच्छता अपनाएं, बीमारी भगाएं आदि नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम में विजयलक्ष्मी, राधाकृष्ण कुशवाहा, पारुल गुप्ता, राजेश्वरी, पूनम, अवधेश कुमार, कंचन देवी कुशवाहा, कपिल पांडेय, उमाशंकर, विजय कुमार सोनी, शालिनी, ज्योति, सुनीता, ऋषि सक्सेना, धर्मेंद्र कुशवाहा, रामसेवक, शेखर दीक्षित, गुरजीत सिंह, कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे।