सचिव प्रेम शंकर व प्रधान वासुदेव कुंडू की देखरेख में हजारा में एंटी-लार्वा छिड़काव व सफाई चला अभियान

सचिव प्रेम शंकर व प्रधान वासुदेव कुंडू की देखरेख में हजारा में एंटी-लार्वा छिड़काव व सफाई चला अभियान
मीनू बरकती
पूरनपुर,पीलीभीत।बाढ़ की मार झेल रहे चंदिया हजारा के हजारा में अब बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा था।इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत हजारा की ओर से मंगलवार को व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव की गलियों और मोहल्लों में युद्ध स्तर पर सफाई कराई गई।साथ ही एंटी-लार्वा का छिड़काव किया गया,जिससे मच्छरों की उत्पत्ति को रोका जा सके।ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद गंदगी,कीचड़ और झाड़ियों का जमाव हो गया था।इससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया था।लेकिन पंचायत द्वारा कराए गए सफाई अभियान से उन्हें राहत मिल रही है।पंचायत की ओर से रास्तों में जमी घास और झाड़ियों को काटकर हटाया गया।गली- मोहल्लों में नालियों की सफाई भी कराई गई, ताकि पानी का जमाव न हो।ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेम शंकर और ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू स्वयं मौके पर मौजूद रहे और कार्य की निगरानी की।ग्रामीणों ने पंचायत की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि समय पर सफाई और छिड़काव होने से बाढ़ के बाद फैलने वाली बीमारियों से काफी हद तक बचाव होगा। उन्होंने पंचायत से इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखने की मांग की।ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू ने कहा गांव की हर गली और मोहल्ले में सफाई कराई जा रही है। बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को बीमारी से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। पंचायत की पूरी टीम लगातार सक्रिय है और हम आगे भी नियमित रूप से सफाई व छिड़काव का कार्य कराते रहेंगे। ग्रामीणों से भी अपील है कि वे साफ-सफाई में सहयोग करें और अपने घरों के आसपास पानी न रुकने दें
चंदिया हजारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है। पानी उतरने के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।इसी को देखते हुए पंचायत द्वारा एंटी- लार्वा छिड़काव और व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। गली-मोहल्लों की नालियों से लेकर रास्तों में जमी घास- झाड़ियों तक की सफाई कराई गई है। हमारा प्रयास है कि ग्रामीण सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में जीवनयापन कर सकें।
(ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेम शंकर)