महिला वार्ड में गंदगी देख भड़के सीएमओ, कर्मचारियों को लगाई फटकार

महिला वार्ड में गंदगी देख भड़के सीएमओ, कर्मचारियों को लगाई फटकार
पूरनपुर,पीलीभीत।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले महिला वार्ड का जायजा लिया। इस दौरान वार्ड में सफाई की स्थिति संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से सुधार करने को कहा। निरीक्षण में यह भी देखा गया कि कुछ मरीजों के परिजन बेड पर बैठे या लेटे हुए थे। इस पर सीएमओ ने समझाते हुए कहा कि अस्पताल के नियमों का पालन किया जाए और परिजनों के लिए अलग व्यवस्था सुनिश्चित हो।डॉ. आलोक कुमार ने वार्डों की नियमित सफाई और मरीजों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल एक संवेदनशील जगह है, इसलिए स्वच्छता और अनुशासन से ही बेहतर माहौल बनाया जा सकता है।निरीक्षण के दौरान मरीजों और परिजनों ने भी अपनी समस्याएं रखीं। किसी ने दवाओं की उपलब्धता पर सवाल उठाया तो किसी ने जांच में देरी का जिक्र किया। सीएमओ ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने प्रसूति कक्ष, दवा वितरण केंद्र और आपातकालीन सेवाओं को भी देखा। जहां व्यवस्था बेहतर पाई गई, वहां स्टाफ की सराहना की गई और जहां सुधार की आवश्यकता थी, वहां आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
स्थानीय लोगों ने सीएमओ के निरीक्षण को सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि ऐसे दौरे समय-समय पर होते रहेंगे तो अस्पताल की सेवाओं में और निखार आएगा।