चंदिया हजारा में राजकीय होम्योपैथिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर,102 मरीजों का हुआ उपचार
महिलाओं से लेकर पुरुषों तक सभी को मिला लाभ, निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित

चंदिया हजारा में राजकीय होम्योपैथिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर,102 मरीजों का हुआ उपचार
महिलाओं से लेकर पुरुषों तक सभी को मिला लाभ, निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित
पूरनपुर,पीलीभीत।ग्रामीणों की सुविधा और स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से मंगलवार को चंदिया हजारा के पंचायत भवन मे राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय शेरपुर कलां की ओर से एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न रोगों के लिए परामर्श व उपचार प्राप्त किया।शिविर के दौरान कुल 102 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 55 महिलाएँ और 47 पुरुष शामिल रहे। सभी मरीजों को न केवल निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण की सुविधा दी गई, बल्कि उन्हें होम्योपैथिक दवाइयाँ भी निःशुल्क वितरित की गईं।चिकित्सक डा० दानिश ने इस शिविर में चर्म रोग नेत्र रोग, मस्तिष्क संबंधी रोग, पेट के रोग तथा कान-नाक-गले से जुड़े मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया।ग्रामीणों को रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी गई।शिविर के सफल संचालन में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. दानिश अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे और उन्होंने मरीजों का मार्गदर्शन किया।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविर बेहद उपयोगी हैं, क्योंकि यहां के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टर और दवाइयों की आसानी से उपलब्धता नहीं हो पाती।ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि होम्योपैथिक उपचार का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते और मरीज लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं। लोगों ने मांग की कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएँ ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. दानिश ने कहा ग्रामीण अंचलों में लोग अक्सर साधन और संसाधनों के अभाव में सही समय पर इलाज नहीं करा पाते। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 102 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। हमारा प्रयास है कि गांव-गांव में ऐसे शिविर आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ और उन्हें रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए।