बाढ़ प्रभावित गांवों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए चलाया स्वच्छता अभियान

बाढ़ प्रभावित गांवों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए चलाया स्वच्छता अभियान
अमरिया,पीलीभीत।विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूड़ा, मझलिया, कोलारा, जोशी कॉलोनी एवं रानी कॉलोनी समेत बाढ़ प्रभावित गांवों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए पंचायत विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।एडीओ पंचायत अतुल कुमार पाठक ने बताया बाढ़ का पानी उतरने के बाद बाढ़ ग्रस्त ग्राम पंचायतो में साफ सफाई कार्य,सैनिटाइजिंग, एंटी लार्वा छिड़काव फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से देवहा नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। पानी घटने के बाद इन क्षेत्रों में मच्छरों और कीट-पतंगों का प्रकोप बढ़ गया है जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी बढ़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाकर नालियों एवं गलियों की सफाई कराई जा रही है।