युवतियों को फुसलाकर ले गए हिमाचल प्रदेश और जमुनिया खास के युवक

युवतियों को फुसलाकर ले गए हिमाचल प्रदेश और जमुनिया खास के युवक
पीलीभीत। प्रेम प्रसंग के चलते युवक युवती को लेकर फरार हो गया। परिजनों ने बहला फुसला कर युवती को ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की हैम पुलिस को दी गई तहरीर में अनहोनी घटना घटित होने की आशंका भी जताई गई है।पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पुत्री को जमुनिया खास का रहने वाला राजीव यादव गत 08 जुलाई को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब इसकी जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गए। युवती के पिता आरोपी घर पहुंचे और पुत्री को वापस देने की मांग की। इस पर आरोपी के माता पिता गाली गलौज करने लगे। युवती के पिता ने पुत्री को जान माल का खतरा बताते हुए मामले में पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी युवक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार की सुबह 10 बजे कोतवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है