
युवती को फुसलाकर ले गया हिमाचल प्रदेश का रिषि
दूसरे मामले में भी युवती गायब, मुकदमे दर्ज
पूरनपुर/पीलीभीत। मोबाइल से बातचीत होने के बाद हिमाचल प्रदेश का युवक माधोटांडा क्षेत्र की रहने वाली युवती को फुसलाकर ले गया। जानकारी लगने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। दूसरे मामले में पूरनपुर की युवती को माधोटांडा युवक ले गया। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं।
घुघंचाई थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला ने बताया उनके पति की मौत हो चुकी है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव में दो बेटो और एक बेटी के साथ में रह रही है। कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के थाना संतोखगढ़ कस्बा वार्ड नंबर 5 निवासी सौरभ उर्फ ऋषि पुत्र सत्य प्रकाश युवती को फुसला कर अपने साथ ले गया। जानकारी लगने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं लग सका। दूसरे मामले में पूरनपुर क्षेत्र के गांव के रहने वाले ग्रामीण ने बताया 8 जुलाई को माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया निवासी राजीव यादव अपने मां-बाप की मदद से युवती को फुसलाकर ले गया। जानकारी लगने के बाद युवती के पिता ने आरोपी के घर पहुंचकर विरोध किया तो उनसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीण ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताकर उसे बरामद करने की मांग की है। दोनों मामलों में मुकदमें दर्ज किए गए हैं।