यातायात नियमों के उल्लंघन पर एआरटीओ की कड़ी कार्रवाई
अनाधिकृत संचालन पर एआरटीओ का शिकंजा,लाखों का जुर्माना

यातायात नियमों के उल्लंघन पर एआरटीओ की कड़ी कार्रवाई
अनाधिकृत संचालन पर एआरटीओ का शिकंजा,लाखों का जुर्माना
पीलीभीत।एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर अनाधिकृत एवं ओवरलोडिंग में चल रहे वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के दौरान मार्ग से गुजर रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई जिसमें दो बसें जालंधर से बहराइच रुपईडीहा जाती हुई पाई गई।इन बसों में 54 सीट क्षमता में 72 सवारियां एवं दूसरी बस में 65 सीट क्षमता में 87 सवारियां बैठी पाई गई।परमिट शर्तों के उल्लंघन एवं यात्री वाहन में क्षमता से अधिक सवारी संचालन में इन दोनों वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई।इसके अतिरिक्त बरेली मार्ग पर दो माल वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करते पाए गए।जिस पर उनको ललोरीखेड़ा पुलिस चौकी में सीज कर दिया गया।एक वाहन बकाया टैक्स में संचालित होते पाया गया जिसका अंतिम टैक्स दिसंबर 2024 तक का ही जमा था एवं फिटनेस भी समाप्त हो गई थी।इस वाहन को सीज कर दिया गया।जबकि दो अन्य वाहनों के विरुद्ध टैक्स बकाया में चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई। जिन पर 124000 रुपये प्रशमन शुल्क प्रशमित किया गया।