व्यापार मंडल ने स्थाई सब्जी मंडी की उठाई मांग
बाजार दिवस में लगने वाली मीना बाजार पर व्यापारियों ने जताई आपत्ति,समस्या का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी


बिलसंडा/पीलीभीत – उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों ने ज्ञापन देकर स्थाई सब्जी मंडी की उठाई मांग उठाई। इसके अलावा वक्फ बोर्ड की जमीन पर लगने वाली मीना बाजार पर आपत्ति जताते हुए उसे बंद कराने मांग की।
नगर पंचायत कार्यालय में दिए गए जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने नगर में सब्जी मंडी के लिए स्थाई जगह की मांग की।विगत हो कि नगर में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को बीसलपुर मार्ग पर लगने वाली अस्थाई सब्जी मंडी से जाम की स्थिति और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। सब्जी मंडी की स्थाई जगह न होने से बाहर के व्यापारी और क्षेत्रीय व्यापारी मंडी नहीं आ पाते हैं। जिसका दुष्प्रभाव सभी व्यापारियों पर पड़ा है। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से वन विभाग कार्यालय के सामने पड़ी सनातन धर्म बांके बिहारी ट्रस्ट की भूमि पर स्थाई सब्जी मंडी बनाए जाने की मांग रखी। इसके अलावा जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन में नगर से सटे घनश्यामपुर गांव में वक्फ बोर्ड की जमीन पर बाजार दिवस के दिन लगने वाली साप्ताहिक मीना बाजार पर भी आपत्ति लगाई। मीना बाजार के लगने से नगर के व्यापारियों के व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। व्यापारियों ने साप्ताहिक मीना बाजार को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की। व्यापार मंडल के संरक्षक विक्रम जायसवाल ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से नगर के व्यापारियों को होने वाली समस्याओं के बारे में जिला अधिकारी को अवगत कराया गया है।छोटे व्यापारियों के साथ अतिक्रमण हटाने जैसे अभियान चला कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।जिसे व्यापार मंडल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। व्यापारियों की समस्याओं का समाधान न होने पर व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन करने को बाधित होगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन और प्रशासन की होगी। इस दौरान उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश नगर इकाई के धीरज जायसवाल,संदीप राठौर,आलोक कुमार,सतीश अवस्थी, विष्णु गोस्वामी,उमाशंकर वर्मा,मुनीश, मनोज वर्मा समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।