वन्यजीव एवं मानव संघर्ष को रोकने हेतु समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

वन्यजीव एवं मानव संघर्ष को रोकने हेतु समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
पीलीभीत।राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उ0प्र0, लखनऊ संजय सिंह गंगवार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मानव वन्यजीव संघर्ष नियंत्रण की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि वन्यजीव एवं मानव संघर्ष को कम करने के लिए समस्त अधिकारियों से पीलीभीत टाइगर रिजर्व की वन सीमा के किनारे स्थित अतिसंवेदनशील ग्रामों के ग्रामीणों को जागरूक किया जाये।उन्होंने कहा कि वन सीमा क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाने का कार्य किया जाएगा।मंत्री जी ने डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए तार फेसिंग दुरुस्त कराई जाए।तार फेसिंग का कार्य जिस संस्था से कराया जाये,उसके टेण्डर में 05 वर्ष तक तार फेसिंग के रख-रखाव के कार्य को जोड़ा जाए। उन्होंने कंट्रोलरूम की स्थापना की बात कही ताकि आबादी क्षेत्र में बाघ आदि पहुचने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। उन्होंने बताया कि बाघ की तलाश के लिए दिल्ली से अधिक देर तक उड़ने की क्षमता रखने वाला ड्रोन मंगवाया गया है।बरेली व दुधवा से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई हैं।इस अवसर पर जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, डीएफओ मनीष सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ऋतु पूनिया, नगर मजिस्टेªट विजय वर्धन तोमर, सहायक निबन्धक सहकारिता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।