वन महोत्सव का शुभारंभ पीलीभीत में रोपे जायेगे 36 लाख पौधे

वन महोत्सव का शुभारंभ पीलीभीत में रोपे जायेगे 36 लाख पौधे
पूरनपुर,पीलीभीत।जुलाई माह का प्रथम सप्ताह 1 से 7 तारीख तक भारत में वन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह सप्ताह पौधारोपण एवं वन संरक्षण को समर्पित होता है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पीलीभीत वन एवं वन्य जीव प्रभाग ने महोत्सव मनाना शुरू कर दिया है। पीलीभीत में 36 लाख पौधे रोपे जा रहे हैं। मंगलवार वन एवं वन्य जीव प्रभाग पीलीभीत के पीलीभीत रेंज के मझोला अनुभाग में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम भिंडारा के खेल मैदान में वन महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि कपिल अग्रवाल, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन अजय गोयल, ग्राम प्रधान लालता प्रसाद, भाजपा लोकसभा विस्तारक अजय निराला, क्षेत्रीय वन अधिकारी पीलीभीत रेंज एवं रेंज स्टाफ तथा स्थानीय लोगों द्वारा पौधारोपण कर एवं माता के नाम पर एक वृक्ष लगाकर किया गया।पूरनपुर रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी एवं फील्ड स्टाफ की मौजूदगी में गोमती उद्गम स्थल पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ विवेक सिंह, ग्राम प्रधान हरीपुर फुलहर आनंद गिरी ने पौधारोपण किया गया।बीसलपुर रेंज के बरखेड़ा अनुभाग में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत टिकरी से पतरसिया मार्ग पर मुख्य अतिथि श्याम बिहारी भोजवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष बरखेड़ा,ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय वनाधिकारी बीसलपुर रोहित जोशी द्वारा पौधारोपण किया गया।क्षेत्रीय वनाधिकारी बीसलपुर ने मुख्य अतिथियों को एक-एक तुलसी का पौधा भी भेंट किया।मौके पर समस्त बीसलपुर रेंज स्टाफ मौजूद रहा।