विधायक बरखेड़ा एवं जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय बिथरा में स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ
स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

विधायक बरखेड़ा एवं जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय बिथरा में स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ
स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय टंडोला में स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ, मिड डे मील चखकर भोजन की परखी गुणवत्ता
जिलाधिकारी की ओर से प्राथमिक विद्यालय टंडोला को उपलब्ध कराया गया फर्नीचर
पीलीभीत।जिले भर के स्कूल एक जुलाई से खुल गए है। मंगलवार को मा. बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद,जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कंपोजिट स्कूल बिथरा में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने स्कूल चलो अभियान की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने स्कूली बच्चों का माल्यार्पण,तिलक लगाकर स्वागत किया और कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित की। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों,ग्रामीणों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा के बिना विकास की कल्पना करना संभव नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग में तमाम योजनाएं ऐसी है जिनका सीधा लाभ बच्चों को मिल रहा है। ग्रामीणों से अपील की नियमित अपने बच्चों को स्कूल भेजें। इसके साथ ही विधायक बरखेड़ा एवं जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय परिसर पर पौधारोपण किया गया।डीएमओ द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।विधायक बरखेडा संचारी रोगों के सम्बन्ध में उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई।विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाडी, विज्ञान कक्ष, स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया गया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्राइमरी स्कूल टंडोला पहुंचे यहां भी स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्राइमरी स्कूल टंडोला को जिलाधिकारी की ओर से स्कूली बच्चों को फर्नीचर उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों को उपलब्ध कराये जाने वाले मिड डे मील को चखकर उसकी गुणवत्ता को परखा। जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय योजना तथा नवोदय विद्यालय में चयनित बच्चों को सम्मानित किया।कंपोजिट स्कूल बरहा में सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, ब्लॉक प्रमुख ललौरीखेड़ा अजय सिंह गंगवार ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया।सीडीओ और ब्लॉक प्रमुख ने स्कूल चलो अभियान की रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली गांव की सड़कों से होती स्कूल पहुंची।इससे पहले की मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, ब्लॉक प्रमुख ललौरीखेड़ा अजय सिंह गंगवार, खंड शिक्षा अधिकारी अमूल कुमार, जिला समन्वयक राकेश पटेल ने स्कूली बच्चों को माल्यार्पण कर तिलक लगाया और निःशुल्क पाठ्य पुस्तके बांटी। सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा पुराने समय में जो पढ़ाई होती थी उससे बेहतर शिक्षा देने का काम सरकार कर रही है। स्कूल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा यह स्कूल किसी कॉन्वेंट विद्यालय से कम नहीं है सभी संसाधन उपलब्ध है। ब्लॉक प्रमुख ललौरीखेड़ा अजय सिंह गंगवार ने कहा की स्कूल में बेहतर शिक्षक है। स्कूल में सभी संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक ममता गंगवार, संतोष खरे, गीता देवी,जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार, स्पेशल एजुकेटर रामदास, सुनील त्रिपाठी, विजय गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधानाध्यापक गंगाराम सहित तमाम ग्रामवासी और अभिभावक उपस्थित रहे।