विधायक बाबू राम पासवान ने मां गोमती उदगम पर किया पौधारोपण

विधायक बाबू राम पासवान ने मां गोमती उदगम पर किया पौधारोपण
पूरनपुर,पीलीभीत।विधायक बाबूराम पासवान की अध्यक्षता में ग्राम माधोंटाडा के मां गोमती उदमग स्थल पर ने एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत पौधारोपण किया।उन्होंने पौधों के सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी ली।इस दौरान विधायक ने कभी संख्या मे पौधे लगाये। मौके पर विधायक ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री ने शुरू किया है।उन्होंने सभी ग्रामीणों से एक-एक पेड़ लगाने की अपील की। विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विधायक बाबूराम पासवान मां गोमती उदगम पर पौधारोपण किया।इस दौरान 101 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।विधायक कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।इस अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने लोगों से भावी पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी लोगों के घर-घर जाकर सहजन का पेड़़ भेंट कर वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी,उपजिलाधिकारी कलीनगर महिपाल सिंह,तहसीलदार वीरेंद्र कुमार,खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार,राममूर्ति सिंह निर्भय सिंह,वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे