विदेश भेजने के नाम पर ठगी का सिलसिला जारी, ठगे गए 18 लाख रूपये
शिकायत पर पूरनपुर के इमीग्रेशन संचालक सहित दो के खिलाफ केस दर्ज

विदेश भेजने के नाम पर ठगी का सिलसिला जारी, ठगे गए 18 लाख रूपये
शिकायत पर पूरनपुर के इमीग्रेशन संचालक सहित दो के खिलाफ केस दर्ज
पूरनपुर,पीलीभीत।शिक्षा और नौकरी के बेहतर भविष्य की चाह में विदेश जाने का सपना देख रहे युवाओं को शातिर ठग लगातार निशाना बना रहे हैं। जहां एक इमीग्रेशन संचालक ने युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर 18 लाख रुपये की ठगी कर ली।शिक्षा के बेहतर अवसर की तलाश में विदेश भेजने की उम्मीद लेकर एक पिता ने एजेंटों को लगभग 18 लाख रुपये सौंप दिए, लेकिन न विदेश भेजा गया और न ही पैसा वापस मिला। तीन साल तक लगातार चक्कर काटने के बाद अब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा मुजपत्ता निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि पूरनपुर कोतवाली रोड स्थित संचालक अनंत अग्रवाल और उसके साथी प्रदीप सिंह ने उनके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर कुल ₹18,65,112 की राशि ली। इसमें ₹6,57,556 उनके खाते से, ₹6,57,556 उनकी पत्नी के खाते से 12 सितंबर 2022 को कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए गए, जबकि ₹5,50,000 नकद दिए गए।आरोप है कि कई महीनों तक चुप्पी साधने के बाद एजेंटों ने ₹11.71 लाख की रकम वापस की और ₹1.70 लाख का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। शेष ₹5.24 लाख लौटाने का वादा कर मामले को टालते रहे।रंजीत सिंह का आरोप है कि अब पैसा मांगने पर आरोपी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। उनके बेटे के तीन साल बर्बाद हो चुके हैं और परिवार आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व एफआईआर दर्ज करने की मांग की। शिकायत पर सेहरामऊ उत्तरी थाने में अनन्त अग्रवाल और उसके साथी प्रदीप कुमार के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है।