यूपी
तहसील प्रशासन की अनदेखी से दबंगों के हौसले बुलंद, दो दिन में कार्रवाई न होने पर भाकियू (भानु) का तहसील पूरनपुर में धरने का ऐलान :भजनलाल क्रोधी

तहसील प्रशासन की अनदेखी से दबंगों के हौसले बुलंद, दो दिन में कार्रवाई न होने पर भाकियू (भानु) का तहसील पूरनपुर में धरने का ऐलान :भजनलाल क्रोधी
पूरनपुर,पीलीभीत।तहसील पूरनपुर में एक लंबे समय से विरासत के विवादित प्रकरण में आदेश के बावजूद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिलने से नाराजगी बढ़ती जा रही है। भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने तहसील प्रशासन पर निष्क्रियता और दबंगों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी नवदिया मुजप्ता को अपने पिता की मृत्यु के बाद उनकी भूमि विरासत में मिली थी, जिस पर अन्य पक्षकारों लोचन, रामभजन, बालकराम, टीका, छत्रपाल, गयादीन एवं खारगाई ने आपत्ति दर्ज कर मुकदमा किया। न्यायालय ने गवाही और साक्ष्यों के आधार पर विनोद कुमार के पक्ष में फैसला सुनाया, लेकिन इसके बावजूद विपक्षी पक्ष दबंगई के बल पर जबरन खेत पर कब्जा जमाए हुए हैं।
सबसे गंभीर बात यह है कि तहसील प्रशासन द्वारा न्यायालय के आदेश का अनुपालन तक नहीं कराया जा रहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बीते कई दिनों से तहसील के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यहां तक कि जिलाधिकारी द्वारा समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार को निर्देशित किया गया, फिर भी अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि, यदि आगामी दो दिनों के भीतर पीड़ित को न्याय नहीं मिला, तो यूनियन तहसील परिसर पूरनपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। भजनलाल ने कहा कि यह तहसील प्रशासन की सीधी लापरवाही और दबंगों को बढ़ावा देने वाली चुप्पी है, जो आम जनता के लिए खतरनाक संकेत है। इस पूरे मामले ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना होगा कि अब तहसील प्रशासन दबंगों पर कार्रवाई करता है या आंदोलन की नौबत आने देता है।