टायर चोरी करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

टायर चोरी करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार।
अमरिया पुलिस ने पुराने टायर चोरी करने के मामले में दो शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अमरिया सितारगंज हाइवे पर जशन बारात घर के पास स्थित अफजाल मियां की टैक्टर ट्रक के टायरों की दुकान है। 15 जुलाई की रात दुकान के बाहर जंजीरों में बंधे पुराने टायर चोरी हो गए थे। दुकान स्वामी ने इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस उक्त मामले में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धुंधरी रोड पर मंदिर के पास से बाइक सवार राशिद निवासी सिरौली थाना किच्छा एवं सलीम निवासी हरहरपुर थाना बहेड़ी को घेराबंदी कर पकड़ लिया पूछताछ में उक्त बाइक सवारों ने टायर चोरी करने की बात स्वीकार की आरोपितों ने बताया दुकान के बाहर जंजीर में बंधे टायरों को जंजीर तोड़कर पिक अप में लादकर घेरा शरीफ तिराहे पर एक कोठरी में छुपा दिए हैं पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किए गए टायरों को बरामद किया है।