स्वामी एजुकेशनल स्कूल में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

स्वामी एजुकेशनल में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने छात्रों को खेल के महत्व की दी जानकारी
पीलीभीत। स्वामी एजुकेशनल पब्लिक स्कूल में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्वामी ग्रुप के प्रबंधक गुरभाग सिंह तथा प्रधानाचार्य लखवीर सिंह ने बच्चों को खेलों का महत्व समझाया।इस मौके पर नवनीत कुमार ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन तथा विचारों पर प्रकाश डालते हुए आज़ादी में उनके अतुलनीय योगदान के बारे में बताया।इसके बाद शुरू हुए कबड्डी का महामुकबाला कक्षा 5 की टीमों के मध्य खेला गया।मुकाबले की शुरुआत से ही लॉयन्स और टाइगर्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली।जिसका नतीजा यह रहा की मैच की समाप्ति पर दोनों टीमें 33-33 अंको की बराबरी पर रही। इसके बाद मैच को टाईब्रेकर में खेलते हुए नतीज़ा सम्भव हो सका।अन्त में लॉयन्स की टीम ने यह महामुकबला 37-36 के अंतर से जीत लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब सहजप्रीत सिंह को दिया गया। लॉयन्स की टीम की तरफ़ से सहजप्रीत सिंह, अहमद रजा,असद,जतिन, कृष्णा, मृत्युंजय और टाइगर्स की टीम की तरफ़ से अनस, मुस्तफा, आरुष, नवजोत, परम, करन, सरन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।मैच की समाप्ति पर कुलजीत कौर ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच देना है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना भी जागृत करना है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक भी उपस्थित रहे।मैच में रेफरी की भूमिका रिजवान खान तथा हरदीप सिंह ने निभाई। इस मौके पर कार्तिक जद्दार,शरद सिंह,दीपक मिश्रा, रितेश सक्सेना,प्रदीप श्रीवास्तव, आशीष शर्मा, समर नदीम, सूरज शर्मा, अनूप सिंह, शिवम शर्मा, सिधार्थ शर्मा, अंकुर दीक्षित, निरवैर सिंह, गुरविंदर् सिंह, रमेन्,सिमरन कौर, हरदीप कौर, हरजीत कौर, पवनदीप कौर, बुशरा खातून, अरजिंदर कौर, मुस्कान, बृजेश कुमारी, आदि उपस्थित रहे।