सरस्वती विद्या मंदिर में छात्राओं ने रचाई मेहंदी, कक्षा 4 व 5 की बालिकाओं के बीच हुई रंग-बिरंगी प्रतियोगिता

सरस्वती विद्या मंदिर में छात्राओं ने रचाई मेहंदी, कक्षा 4 व 5 की बालिकाओं के बीच हुई रंग-बिरंगी प्रतियोगिता
पूरनपुर,पीलीभीत।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विद्यालय में कक्षा 4 व 5 की छात्राओं के लिए एक रंग-बिरंगी मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं को प्रोत्साहित करना और विद्यार्थियों की कला प्रतिभा को मंच देना था।छात्राओं ने तरह-तरह के आकर्षक डिज़ाइन जैसे पुष्प, बेल-बूटे, मोर और पारंपरिक पैटर्न अपने हाथों पर बनाए।कुछ बच्चों ने अपनी कलाकृतियों में आधुनिकता और परंपरा का सुंदर संगम दिखाया।मुख्य अतिथि पिंकी सिंह ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को बढ़ावा देती हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं की सृजनात्मक क्षमता, परंपरागत कला के प्रति रुचि तथा आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था। छात्राओं ने अपने हाथों पर आकर्षक और पारंपरिक डिज़ाइनों की मेहंदी लगाई, जिनमें फूल-पत्तियाँ, बेल-बूटे और सांस्कृतिक प्रतीक देखने को मिले।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का माहौल उत्साहपूर्ण और रचनात्मक ऊर्जा से भर गया। प्रतिभागियों ने न केवल प्रतियोगिता का आनंद लिया, बल्कि एक-दूसरे की डिज़ाइन से प्रेरणा भी ली।विद्यालय प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सांस्कृतिक जुड़ाव,कलात्मक विकास और समूह भावना को बल मिलता है। निर्णायक मंडल द्वारा रचनात्मकता, सफाई और डिज़ाइन के आधार पर विजेता छात्राओं का चयन किया गया।प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा ने सभी छात्राओं की प्रशंसा की और भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन की बात कही।