समझौता होने के बाद घायल का नहीं कराया इलाज, मुकदमा दर्ज

समझौता होने के बाद घायल का नहीं कराया इलाज, मुकदमा दर्ज
पूरनपुर। कुछ दिन पहले आम तोड़ने के विवाद में वृद्ध को पीटकर जख्मी कर दिया था। बचाने के दौरान परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की गई थी। मामले में आरोपियों ने इलाज करने की बात कही। इस पर समझौता हो गया। अस्पताल में भर्ती ग्रामीण की हालत नाजुक बनी हुई है। अब आरोपी इलाज करने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव बरगदिया निवासी हरजीत ने बताया 24 जून शाम 7 बजे 70 वर्षीय पिता ओमप्रकाश बाग की रखवाली कर रहे थे। तभी गांव विवेक आम तोड़ने लगा। मना करने पर आरोपी मारपीट पर आमदा हो गया। कुछ देर बाद मुलायम, दिनेश व अभिषेक पहुंचकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। बचाने पहुंची पत्नी नीलम को भी जमकर पीटा। हाथ में दराती लगने से वह जख्मी हो गई। कुछ दूरी पर काम करने दौरान युवक को मामले की जानकारी हुई तो वह पिता और पत्नी को बचाने पहुंच गया। उसके बाद आरोपियों ने सभी को जमकर पीटा। झगड़े की वीडियो बनाने पर बेटे वैभव का मोबाइल छीन कर फेंक दिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सूचना पर डायल 112 पुलिस भी पहुंची थी। घायलों का मेडिकल पूरनपुर से सीएचसी में कराया गया था। 25 जून को समझौते में आरोपियों ने इलाज करने की बात कही थी। अब इलाज करने से मुकर रहे हैं। 2 जुलाई को पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। अस्पताल में भर्ती वृद्ध की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।