यूपी

स्कूलों के समायोजन को लेकर अभिभावको व स्कूली बच्चो ने किया विरोध प्रदर्शन

स्कूलों के समायोजन को लेकर अभिभावको व स्कूली बच्चो ने किया विरोध प्रदर्शन
पीलीभीत।पचास बच्चों से कम संख्या वाले परिषदीय स्कूलों का दूसरे नजदीकी स्कूलों में समायोजन को लेकर जनपद भर में अलग अलग जगहों पर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे है।ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल न भेजकर उन्हें घर बैठाने की ठानी है। वहीं मामले में अधिकारी कैमरे के सामने बोलने से बच रहे है।यहां प्रथम चरण में 128 स्कूलों में 50 बच्चों से कम संख्या है उन स्कूलों स्कूलों को चिन्हित किया गया है। अलग अलग ब्लॉकों में 112 सरकारी स्कूलों को उनके निकटतम विद्यालयों में सरकार के निर्देश पर समायोजन किया जा रहा है।समायोजन को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।आपको बतादें पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पस्तोर कुइया के मजरा फिरसाह के ग्रामीणों को पता चला कि उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या 40 है और उन्हें दूसरे गांव पस्तोर के स्कूल में समायोजन किया जा रहा है जिस पर ग्रामीण भड़क गए और बच्चे बूढ़े नौजवानो ने स्कूल पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।साथ ही दूसरे गांव में बच्चों को न भेजने की जिद पर अड़े हुए है।वहीं ग्रामीणों ने बच्चों को घर पर बैठाने की धमकी दी।ग्रामीणों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है कहा सरकार चाहती है गरीबों के बच्चे न पढ़ पाए इसीलिए स्कूलों का समायोजन कराया जा रहा है।साथ ही ग्रामीणों का कहना है उनके गांव के स्कूल की बिल्डिंग अच्छी है और जिस पस्तोर गांव के स्कूल में बच्चों का समायोजन किया जा रहा है वह जर्जर बिल्डिंग है जहां कभी भी हादसा हो सकता है।वहीं मामले में अधिकारी कैमरे के सामने बोलने से बच रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!