सिंह सभा गुरुद्वारे में नये दरबार हाल की छत का डाला गया लिंटर, क्षेत्रीय संगत ने बढ़ चढ़कर की सेवा

सिंह सभा गुरुद्वारे में नये दरबार हाल की छत का डाला गया लिंटर, क्षेत्रीय संगत ने बढ़ चढ़कर की सेवा
हजारा,पीलीभीत।सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब के निर्माणाधीन दरबार हाल की छत का डाला गया लिंटर। इस अवसर पर क्षेत्र की काफी संख्या में सिक्ख संगत ने पहुंच कर की सेवा। अरदास करने के बाद शुरू हुई लिंटर डालने की कारसेवा।लखीमपुर खीरी जनपद में थाना सम्पूर्णानगर खीरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चीमा फार्म के सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में शनिवार को निर्माणाधीन दरबार हाल की छत का लिंटर डालने के लिए कारसेवा की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्र की संगत ने पहुंच कर अपना योगदान दिया।यहां आपको बता दें कि शनिवार को लिंटर डालने की कारसेवा शुरू करने से पूर्व सिक्ख मर्यादा के अनुसार पाठ करने के बाद गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी बाबा बलकार सिंह के द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में क्षेत्रीय संगत तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में अरदास की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। और इसके उपरांत सतनाम श्री वाहे गुरु जी के मूल मंत्र का जाप करने के साथ ही दरबार हाल की लगभग तीन हजार स्क्वायर फिट की छत पर लिंटर डालने की कारसेवा की शुरुआत हो गई। इस बड़ी कारसेवा में क्षेत्र की काफी संख्या में संगत ने पहुंच कर बढ़ चढ़ कर सेवा के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं इस सिंह सभा गुरुद्वारे की कारसेवा गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी बाबा बलकार सिंह की सरपरस्ती तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देख रेख के साथ साथ क्षेत्रीय संगत के सहयोग से की गई थी। आपको बता दें कि इस गुरुद्वारा साहिब के नये दरबार साहिब के भवन का निर्माण कार्य पिछले काफी दिनों से चल रहा था। जिसकी आज शनिवार को क्षेत्र के ही बुजुर्गों, युवक – युवतियों व महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा भावना और उत्साह के साथ सतनाम श्री वाहे गुरु जी का जाप करते हुए अपनी सेवा निभाई। इस दौरान संगत ने बजरी, रेत व पानी से लेकर हर कार्य को बड़ी श्रद्धा भावना के साथ किया । यह सेवा दोपहर लगभग ग्यारह बजे से शुरू होकर देर शाम तक चली थी। इस दौरान कारसेवा कर रही गुरु नानक नाम लेवा सारी संगत बहुत उत्साहित थी।वहीं इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष बलकार सिंह ने हमें बताया कि आज का दिन हम लोगों के लिए ऐतिहासिक है। क्योंकि क्षेत्र की संगत के साथ साथ विदेशों में गए हम लोगों के बच्चों के द्वारा किये गये सहयोग से ही इस गुरुद्वारा साहिब के दरबार हाल की दूसरी मंजिल के बरामदे की लगभग तीन हजार स्क्वायर फिट की छत का लिंटर डाला जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सहयोग करने के लिए सबका तहे-दिल से धन्यवाद किया।