श्री जी पैलेस में लगे शिविर में 200 से अधिक रोगियों को वितरित की गई मधुमेह की दवाई

श्री जी पैलेस में लगे शिविर में 200 से अधिक रोगियों को वितरित की गई मधुमेह की दवाई
नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने सपत्नीक पहुंचकर दवा निशुल्क बांटी
जागरूकता शिविर में रोगियों को बताया गया शुगर से कैसे करें बचाव
पूरनपुर,पीलीभीत।इंसोल्ट टी द्वारा सिरसा चौराहा के पास स्थित श्रीजी पैलेस में आज मधुमेह से बचाव की जानकारी देने संबंधी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें विशेषज्ञों ने रोग से बचाव और दिनचर्या संबंधी जानकारी दी। यहां 200 से अधिक रोगियों को मधुमेह की दवाई निशुल्क वितरित की गई। नगर पालिका अध्यक्ष अपनी धर्मपत्नी के साथ शिविर में पहुंचे और रोगियों को दवाई वितरित की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए क्योंकि इससे समाज के काफी लोगों को लाभ होगा।सिरसा चौराहा के पास स्थित श्री जी पैलेस पूरनपुर में आयोजित मधुमेह दवा के निशुल्क वितरण शिविर में पहुंचकर नगर पालिका परिषद पूरनपुर के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना गुप्ता ने रोगियों को दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया। उन्होंने शिविर को आम जनता के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि आयुर्वेद के दवाइयां आज भी प्रभावी हैं क्योंकि इनका कोई नुकसान नहीं होता। इस मौके पर इंसाल्ट टी के धर्मेंद्र कुमार, वैद्य रामकुमार शर्मा, अनिल वर्मा आदि ने मधुमेह से बचाव के उपाय बताए और दिनचर्या के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ पत्रकार नवीन अग्रवाल व सतीश मिश्र, विश्राम सिंह, निरंकार पांडे, रामनाथ मिश्रा छोटे, समाजसेवी संदीप खंडेलवाल, विकास त्रिवेदी, ऋषि सक्सेना, मनोज मिश्रा, विपिन कुमार, मुनिकांत, शिवम मिश्रा, हर्षित मिश्रा, सहित कई लोग मौजूद रहे।।