शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग टीम ने क्लीनिक किया सीज
तीन दिन पहले टीम ने दस्तावेज प्रस्तुत करने का दिया था अल्टीमेटम

शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग टीम ने क्लीनिक किया सीज
तीन दिन पहले टीम ने दस्तावेज प्रस्तुत करने का दिया था अल्टीमेटम
पीलीभीत। क्लीनिक की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ ही देर में संचालक ने आरोप लगाकर भीड़ इकट्ठी कर ली। खुद को सुरक्षित करने के लिए सभी ने भागकर खुद को बचाया। उसके बाद अतिरिक्त फोर्स पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक अबैध बताकर सीज कर दिया है। इससे पहले भी कई बार क्लीनिक बंद हो चुका है।तीन दिन पहले दस्तावेज प्रस्तुत करने का अल्टीमेटम देने के बावजूद संचालक नहीं पहुंचा।
पूरनपुर में ब्लॉक रोड, बिजली घर रोड सहित अन्य स्थानों पर मानकों को दरकिनार कर क्लिनिकों का संचालन किया जा रहा है। शिकायत के बाद नाम मात्र की कार्रवाई कर विभाग अपना पल्ला झाड़ लेता है। इससे संचालक इलाज के नाम पर मरीजों की जेब ढीली कर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। मंगलवार एमओआइसी मनीष राज शर्मा टीम के साथ बिजली घर रोड पर स्थित कुमुद कमलेश क्लीनिक पर जांच करने पहुंचे। यहां संचालक ने टीम की वीडियो बनाकर उन पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगा दिया। इसको लेकर इकट्ठी हुई भीड़ भी टीम का विरोध करने लगी। दो पुलिसकर्मी होने चलते सभी बैरंग वापस लौट आए। कुछ देर बाद कोतवाली की अतिरिक्त फोर्स ने भीड़ को खदेड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई कर क्लिनिक सीज कर दिया है। तीन दिन पहले जांच के दौरान एमओआइसी ने संचालक को अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था। इसके बावजूद वह नहीं पहुंचे।
———-
अवैध क्लिनिक होने की शिकायत सीएमओ के पास पहुंची थी। तीन दिन पहले जांच के दौरान दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था। आज क्लीनिक पर पहुंचे तो संचालक ने आरोप लगाकर भीड़ इकट्ठी कर ली। अतिरिक्त फोर्स पहुंचने के बाद क्लिनिक सीज कर दिया गया है। संचालक के पास यूनानी की डिग्री है। इसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मनीष राज शर्मा
एमओआइसी, पूरनपुर
[15/07, 6:11 pm] meenu barkaati: संकुल स्तरीय शिक्षक मासिक संगोष्ठी मे अभिभावकों से सम्पर्क कर स्कूलों में छात्रों के अधिक नामांकन कराने पर दिया विशेष बल
पूरनपुर,पीलीभीत।संकुल स्तरीय शिक्षक मासिक संगोष्ठी संकुल रघुनाथपुर, भगवंतापुर और माधोटांडा के विद्यालयों में आयोजित हुई।संगोष्ठी में प्रारंभ शिक्षासत्र में अभिभावकों से सम्पर्क कर स्कूलों में छात्रों के अधिक से अधिक नवीन नामांकन कराने पर विशेष बल दिया।संकुल रघुनाथपुर के कम्पोजिट विद्यालय रघुनाथपुर में नोडल शिक्षक ऋषि सक्सेना, संकुल भगवंतापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतापुर में नोडल शिक्षक सूर्यप्रकाश गंगवार और संकुल माधोटांडा के प्राथमिक विद्यालय केसरपुर में नोडल शिक्षक आलोक अवस्थी की अध्यक्षता में संकुल स्तरीय शिक्षक सामूहिक संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी में विद्यालय के शिक्षकों ने आए हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। शिक्षक संगोष्ठी में प्रारंभ शिक्षासत्र में अभिभावकों से सम्पर्क कर विद्यालयों में छात्रों के अधिक से अधिक नवीन नामांकन कराने और विद्यालय में छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति कराने पर विशेष बल दिया गया। इसके अलावा प्रारंभ शिक्षासत्र में खेल-खेल में सीखें, शब्द संकेत, छुट्टी के बाद वापसी बच्चों को लय में लाना, मौखिक भाषा विकास सम्बंधित खेल गतिविधि, विज्ञान किट का उपयोग, गणित किट का उपयोग, स्मार्ट क्लास टेबलेट एवं लैब का प्रभावी उपयोग, यूडाइस पोर्टल, डीबीटी प्रेरणा पोर्टल पर कार्य आदि की चर्चा कर कार्य करने के तौर तरीक़े बताए गए। प्राथमिकता एवं प्रंशसा सत्र में एक पेड़ माँ के नाम लगाने पर विशेष जोर दिया गया।संगोष्ठी में शिक्षकों ने अपने स्वनिर्मित टीएलएम का प्रदर्शन कर बच्चों को पढ़ाने के तौर तरीक़े बताए। जिसमें उनके कार्यों की सभी ने सराहना की। संगोष्ठी में नोडल शिक्षक ऋषि सक्सेना, सूर्यप्रकाश गंगवार, आलोक अवस्थी, शेखर दीक्षित, राधाकृष्ण कुशवाहा, ब्रजेश शुक्ला, शहवाज खां, प्रभुदयाल, ओमप्रकाश कुशवाहा, अवनीश अवस्थी, सीबा अंसारी, सौरभ शुक्ला, कपिल पाण्डेय, उमाशंकर, पूरनलाल, अर्जुनसिंह गंगवार, सुमनलता, परमजीत कौर, पारुल गुप्ता, शुचिरानी, संजीव अग्रवाल, विपिन आर्य, रोहित मिश्रा, पुनीत वर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा, राहुल, इसहाक अहमद सहित दर्जनों शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक मौजूद रहे।