शहर से लेकर देहात तक धूमधाम से मनाया तीज पर्व

शहर से लेकर देहात तक धूमधाम से मनाया तीज पर्व
बिलसंडा/पीलीभीत। नगर व देहात क्षेत्र में हरियाली तीज पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की। हरियाली तीज का पर्व मात्रा शक्ति के उल्लास, साधना और परमार्थ की भावना को दर्शाता है। हरियाली तीज का पर्व सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार सैकड़ों वर्षों की तपस्या के बाद माता पार्वती को इसी दिन पर भगवान शिव पति रूप में प्राप्त हुए थे। मान्यता है कि इस दिन जो विवाहित महिलाएं सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है।कुंवारी कन्याओं को व्रत रखने से योग्य व्रत की प्राप्ति होती है। रविवार को महिलाओं में हरियाली पर्व का उत्साह देखते ही बना। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर मृतिका से भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप बनाकर पूजा करते की।पतियों की लंबी उम्र की कामना की।वहीं युवतियों द्वारा पूजन कर मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए भगवान शिव को पूजा की गई।