यूपी

शेरपुर कलां में युद्ध स्तर पर नाला-नालियों की सफाई, लोगों ने ली राहत की सांस

स्वच्छता को लेकर पंचायत सक्रिय, शेरपुर कलां में चला सफाई अभियान

शेरपुर कलां में युद्ध स्तर पर नाला-नालियों की सफाई, लोगों ने ली राहत की सांस

स्वच्छता को लेकर पंचायत सक्रिय, शेरपुर कलां में चला सफाई अभियान

पूरनपुर,पीलीभीत। विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत शेरपुर कलां गांव में शनिवार को ग्राम पंचायत की ओर से युद्ध स्तर पर नाला और नालियों की सफाई अभियान चलाया गया।लंबे समय से गंदगी और जलजमाव से परेशान ग्रामीणों को इस पहल से बड़ी राहत मिली है।गांव में फैली गंदगी और बजबजाते नालों को लेकर ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे थे। इसके बाद पंचायत स्तर से सफाई कर्मियों की टीम लगाकर मुख्य मार्गों, गलियों और भीतरी मोहल्लों की नालियों और बड़े नाले की सफाई कराई गई।सफाई अभियान के दौरान जेसीबी मशीन और हाथ से सफाई कर रहे कर्मचारियों ने कई जगहों पर जमे कचरे और मलबे को बाहर निकाला। इस दौरान गांववासियों ने भी सहयोग किया और जगह-जगह पर मौजूद रहे।गांव के लोगों ने बताया कि बरसात के कारण नालियों का पानी सड़कों पर फैल रहा था जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ था। अब सफाई होने से दुर्गंध और मच्छरों से काफी राहत मिलेगी।

 

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के चलते गंदा पानी सड़कों पर फैलने से दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ गया था। सफाई के बाद वातावरण काफी साफ-सुथरा महसूस हो रहा है।ग्राम प्रधान ने बताया कि पंचायत द्वारा यह कार्य प्राथमिकता में लिया गया है और आगे भी इस तरह की सफाई नियमित रूप से कराई जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे नालियों में कचरा न फेंकें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।इस अभियान से गांव में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक माहौल बना है और लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की है।ग्राम प्रधान जाने आलम व ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है और यह आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।ग्रामीणों ने प्रशासन और पंचायत के इस कार्य की सराहना की और मांग की कि इस तरह की सफाई हर पखवाड़े या महीने में एक बार होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!