शेरपुर कलां में घरों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की लाइन,
ग्रामीणों ने सुरक्षा के मद्देनज़र शिफ्टिंग या अंडरग्राउंड करने की लगाई गुहार

शेरपुर कलां में घरों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की लाइन,
ग्रामीणों ने सुरक्षा के मद्देनज़र शिफ्टिंग या अंडरग्राउंड करने की लगाई गुहार
पूरनपुर,पीलीभीत।गाँव शेरपुर कलां में बिजली आपूर्ति के लिए बिछाई गई 11 केवीए की हाई वोल्टेज लाइन अब ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बनती जा रही है। यह लाइन पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी से निकलकर मोहल्ला कुरैशियान के घरों के ऊपर से गुजरती हुई मोहल्ला मटखुन्ना तक जाती है,जहां कई ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। इस क्षेत्र के स्थानीय निवासी नदीम हसन खान ने एक आधिकारिक आवेदन देकर इस मुद्दे को उजागर किया है।शिकायत के अनुसार, यह लाइन जिस तरह से सीधे मकानों के ऊपर से गुजर रही है, उससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है।खासतौर पर बरसात के मौसम में यह खतरा और बढ़ जाता है। लोगों को डर है कि अगर तार टूट जाए या कोई शॉर्ट सर्किट हो जाए, तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती है।नदीम हसन खान ने अपने पत्र में इस लाइन को या तो घर के ऊपर से हटाकर किसी वैकल्पिक मार्ग पर स्थानांतरित करने (शिफ्ट करने) या फिर पूरी लाइन को अंडरग्राउंड करने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि यह न सिर्फ लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे बिजली आपूर्ति भी अधिक सुचारू और टिकाऊ हो जाएगी।उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि मुख्य सड़क पर लगे ट्रांसफार्मरों तक यह लाइन अंडरग्राउंड ले जाई जा सकती है, जिससे मोहल्ले के सभी निवासी राहत की सांस ले सकें और भविष्य में कोई हादसा न हो। 11 केवीए की लाइन को तुरंत घरों के ऊपर से हटाया जाए।लाइन को शिफ्ट करके सड़क के किनारे या किसी सुरक्षित रास्ते से ले जाया जाए। यदि संभव हो, तो पूरी लाइन को अंडरग्राउंड किया जाए।मामले की त्वरित जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।ग्रामीणों की इस वाजिब मांग पर अब स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग की प्रतिक्रिया का इंतजार है। लोगों को आशा है कि उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जल्द ही लाइन शिफ्टिंग या अंडरग्राउंडिंग का कार्य शुरू किया जाएगा।