शेरपुर कलां मे धनाराघाट मार्ग पर प्याऊ लगाकर राहगीरों को पिलाया शरबत

शेरपुर कलां मे धनाराघाट मार्ग पर प्याऊ लगाकर राहगीरों को पिलाया शरबत
पूरनपुर,पीलीभीत।शुक्रवार शेरपुर कलां मे ग्रामीण को बढ़ते तापमान से राहत दिलाने के उद्देश्य हाजी रियाजतनूर खां के कैंप कार्यालय धनाराघाट मार्ग अदनान रजा प्याऊ लगाकर ग्रामीणों की बुझाई प्यास।भीषण गर्मी को देखते हुए युवाओं ने निशुल्क ठंडे शरवत की व्यवस्था की।बढ़ती गर्मी से जनता बेहाल है, गर्मी को देखते हुए कुछ युवाओं द्वारा अच्छी पहल की गई।इसमें शेरपुर कलां की धनाराघाट मार्ग पर राहगीरों को ठंडा शर्वत पिलाकर राहत पहुंचाई।कड़कड़ाती धूप के बीच ठंडा शर्वत मिलने पर लोगों ने आशीर्वाद दिया।राहगीरो को गर्मी से राहत दिलाने के लिये शर्बत का वितरण किया।जिसमें हज़ारों की संख्या में आने-जाने वाले राहगीरों ने शर्वत पीकर गला तर कर अपनी प्यास बुझाई।बढ़ती गर्मी से जनता बेहाल है,गर्मी को देखते हुए अच्छी पहल की गई।रास्ते चलते राहगीरों को ठंडा पानी एवं शर्वत पिलाकर राहत पहुंचाई।कड़कड़ाती धूप के बीच ठंडा पानी व शर्वत मिलने पर लोगों ने दुआए दी।भीषण गर्मी के चलते हर कोई परेशान है।राहगीरों को ठंडा पानी पिला कर राहगीरों को राहत पहुंचाई गई।बढ़ती गर्मी को देखते हुए शर्वत का निशुल्क प्याऊ का इंतज़ाम किया है।आगे भी जारी रहेगा मदद का सिलसिला राहगीरों को पानी पीने को कोई समस्या न हो हजारों की संख्या में लोगों ने शरबत पीकर गर्मी से राहत महसूस की।दिलशाद खां सलमाव खां ने बताया गया कि आगे भी हमारे द्वारा निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की जायेगी और रास्ता चलते राहगीरों को गर्मी में कुछ राहत पहुंचाई जायेगी।