शेरपुर कला मे शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मोहर्रम,जगह- जगह हुआ लंगर,पुलिस रही मुस्तैद

शेरपुर कलां मे शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मोहर्रम,जगह- जगह हुआ लंगर,पुलिस रही मुस्तैद
पीलीभीत।मोहर्रम की दसवीं तारीख को शहीद-ए-आजम हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत को याद करते शेरपुर सहित गांवो मे 11 वें मोहर्रम ताजिया जुलूस निकाला गया।जुलूस कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ जहां,शहीदाने कर्बला को खिराज-ए-अकीदत पेश करने के बाद ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया।मातमी माहौल में कस्बे के कर्बला में ताजिया को कर्बला में दफन किया गया।इस दौरान पुलिस फोर्स की तैनाती रही।सभी ताजियादार अपने-अपने ताजियों को शांतिपूर्ण माहौल में देर शाम तक कर्बला में ठण्डा करने में जुटे रहे।कस्बे के आस पास के गांव से सभी ताजिये शेरपुर ईदगाह के पास पंहुचे।उसके बाद सभी ताजिये कर्बला को रवाना हो गए यहां सभी ताजिया को सुपुर्दे खाक किया गया।
इस दौरान शेरपुर कला में जगह-जगह शरबत का लंगर व हलीम विरयानी का लंगर चलता रहा।ऊंचापुर मे भी देर रात तक लंगर चली वही धनारघाट रोड पर मुन्ना साईकिल बालो़ ने शर्वत का लंगर कराया जो पुरे दिन चलता है जिससे राहगीरो को तपिश भरी गर्मी से राहत मिली।जुनैद शेरी,मुन्ना खान,,परवेज खान,आजम खान,शोएब खान,सलमान खां,तौसीब खां,अकरम खां,इमरान खां,आबाद मिया,सिवान खां,आदि ने लंगर मे हिस्सा लिया।