शेरपुर-धनाराघाट मार्ग मचा बाघ का शोर,सूचना पर पंहुची वनविभाग की टीम को नही मिले पगचिन्ह,बताई अफवाह

शेरपुर-धनाराघाट मार्ग मचा बाघ शोर,सूचना पर पंहुची वनविभाग की टीम को नही मिले पगचिन्ह,बताई अफवाह
पूरनपुर,पीलीभीत।शेरपुर कला कस्बे के चारों ओर टाइगर घूमने की चर्चा कई दिनों से पूरे क्षेत्र में शोर मचाए हुई थी।इसी कड़ी में बीती रात 9:30 बजे पूरनपुर शेरपुर कला के बीच धनाराघाट मार्ग पर गैस एजेंसी के पास बाघ घूमने की सूचना देर रात आग की तरह की कस्बे में फैल गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में कस्बा वासी मौके पर जा पहुंचे जिसमें ग्रामीणों द्वारा काफी शोर गुल मचाया गया उसके बावजूद मौके पर ना कोई बाघ दिखा न पगचिन्ह मिले जिसमें ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान हाजी रियाजत नूर खान ने फोन से संपर्क कर फॉरेस्ट के अधिकारियों को मौके पर बुलाया।जिसमें फॉरेस्ट के अधिकारी टाइगर रिजर्व हरीपुर रेंज के रेंजर सहिर अहमद एवं पूरनपुर सर्कल रेंज के रेंजर सोबरन लाल एवं बाघ मित्र अदनान बाबा के साथ अपने पूरे स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के बताए हुए पर जांच हड़ताल की जिसमें बीती रात बाली सूचना गलत साबित हुई।अफवाह बताया इससे पहले की जो सूचना थी फॉरेस्ट के लोगों ने उसको सही बताया और कहा लोग सुरक्षित रहें बाघ 3 दिन पहले क्षेत्र से जंगल की ओर जा चुका है कोई लोकेशन उसकी 2 दिन पहले से नहीं मिल रही है।अब कुछ सामाजिक तत्व अफवाह फैला रहे हैं जिसमें पूरे क्षेत्र में किसानों एवं शेरपुर कला के अलावा क्षेत्र से आवागमन करने बाली आम जनता स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं में दहशत व्याप्त हो गई है।जिससे आम व्यक्ति अपने कार्यों को करने के लिए अपने कर्तव्य के लिए आवागमन नहीं कर पा रहा है और शाम होते ही लोग सुरक्षित स्थान या अपने घरों पर पहुंच जाते हैं शाम होते ही सन्नाटा छा जा रहा है।फिलहाल वनविभाग को बाघ के पगचिन्ह नही मिले है अफवाह बताई जा रही है।