
शादी के बाद हैवान बना पति, पत्नी को दोस्तों के हवाले कर किया शारीरिक उत्पीड़न का प्रयास
विरोध करने पर की पिटाई, दी जान से मारने की धमकी
पूरनपुर,पीलीभीत।क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को धार्मिक स्थल घुमाने के बहाने ले जाकर अपने दोस्तों के हवाले कर दिया। पत्नी के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और फिर उसे मायके के दरवाजे पर छोड़ दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच की मांग की गई है।दरअसर युवक ने दूसरे प्रदेश के धार्मिक स्थल पर घूमाने के बहाने पत्नी को अपने दोस्तों को सौंप दिया। इसके बाद जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसकी लात घूसों से जमकर पिटाई लगा दी। काफी मिन्नते करने के बाद उसको मायके के दरवाजे पर छोड़कर भाग गए। शिकायत करने पर ससुराल के लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती का निकाह गांव के ही एक युवक के साथ हुआ था।पति का कई लड़कियों से अवैध संबंध है।विरोध करने पर वह उससे मारपीट कर अप्रकृतिक संबध बनाकर पीड़ा पहुंचता है। इसके अलावा दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। 24 जुलाई को पति अपने दोस्तों के साथ एक धार्मिक स्थल पर घूमाने के बहाने लेकर गया था। वहां पहुंचने के बाद पति ने दोस्तों के साथ उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।विरोध करने पर लात घुसों से जमकर पिटाई लगाई। गला दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। काफी खुशामद करने के बाद आरोपी उसको मायके के दरवाजे पर फेंक कर चले गए। शिकायत ससुर से की तो उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। 25 जुलाई को विवाहिता ने डायल 112 पर काल कर पुलिस बुलाई। उन्होंने सुबह कोतवाली आकर रिपोर्ट लिखवाने को कहा। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।