सेला मे विद्युत कनेक्शन के नाम पर 60 हजार की वसूली, 14 महीने बाद भी नहीं मिला कनेक्शन
पीड़ित किसान ने रमनगरा चौकी में की शिकायत, कर्मचारियों पर गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप

सेला मे विद्युत कनेक्शन के नाम पर 60 हजार की वसूली, 14 महीने बाद भी नहीं मिला कनेक्शन
पीड़ित किसान ने रमनगरा चौकी में की शिकायत, कर्मचारियों पर गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप
पूरनपुर,पीलीभीत।ग्राम सेल्हा, थाना माधोटांडा निवासी एक किसान ने बिजली विभाग के दो कर्मचारियों पर धोखाधड़ी और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। किसान ने पुलिस चौकी रमनगरा में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता उमेश पुत्र पल्टू ने बताया कि उसने अपनी कृषि भूमि पर सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन लेने हेतु दिनांक 27 मई 2021 को रमनगरा उपकेंद्र के एक विद्युत कर्मचारी रमेश पुत्र रामबदन (निवासी खेड़ा) से संपर्क किया था। उसके साथ विक्की नामक एक युवक भी था, जो पुरनपुर का निवासी बताया जा रहा है। दोनों ने कनेक्शन के लिए ₹10,500 की सरकारी दर बताते हुए जबरन ₹60,000 नकद वसूल लिए। किसान का कहना है कि इस धोखाधड़ी को अब करीब 14 महीने हो चुके हैं, लेकिन न तो विद्युत कनेक्शन दिया गया और न ही कोई रसीद सौंपी गई। कई बार संपर्क करने के बावजूद दोनों कर्मचारियों ने कनेक्शन की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की, बल्कि फोन पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़ित उमेश का कहना है कि वह एक मेहनतकश किसान है और उसने बड़ी उम्मीद से पैसा दिया था ताकि खेत की सिंचाई में सुविधा हो सके, लेकिन अब तक उसे सिर्फ ठगा गया है। तहरीर में उसने मांग की है कि आरोपी विद्युत कर्मचारी रमेश और विक्की के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उसे न्याय मिल सके और भविष्य में कोई अन्य किसान इस तरह की ठगी का शिकार न हो। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो संबंधित कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों में भी आक्रोश है।