यूपी

सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण गंदगी पर नाराजगी

सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण गंदगी पर नाराजगी

पूरनपुर,पीलीभीत। सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ को हर जगह गंदगी नजर आई। उन्होंने एमओआईसी को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। इमरजेंसी कक्ष में भर्ती मरीज से भी हाल-चाल पूछा। अस्पताल की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग के बारे में भी जानकारी जुटाई है। इसके अलावा पूरनपुर में महिला अस्पताल में मरीज से 2500 सुविधा शुल्क वसूलने के बारे में भी एमओआईसी से पूछताछ की। इस पर उन्होने शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत वापस लेने की बात कही। सीएमओ ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने सरकारी अस्पताल में निशुल्क इलाज के दौरान सुविधा शुल्क वसूलने का मामला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है। एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस के पायलट आशीष शर्मा ने सीएचसी में रहने के लिए कमरा उपलब्ध न होने की शिकायत सीएमओ से की। इस पर उन्होंने एमओआइसी को कमरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आशीष ने बताया पिछले एक सप्ताह वह और ईएमटी सुधीर कुमार एंबुलेंस में ही सो रहे हैं। उनकी एंबुलेंस लंबे रूट पर क्रिटिकल मरीजों को लेकर जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!